कट टू कट पिक्चर के अफिशियल यूट्यूब चेनल से 11नवंबर को होगी रिलीज
मोहाली।
(4 नवंबर 2018) ः
पानी ऐसा विषय है, जब पीने को नहीं मिलता तभी इसकी चिंता पैदा होती है। नहीं तो कुदरत की ये नियामत अगर मिल रही है तो इसकी ओर ध्यान नहीं जाता। पानी ऐसी जरूरत है जिसके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते। लोग पानी की अहमियत समझ सकें, इसी पर फोकस करेगी मूवी ए डे विदाउट…। रविवार को मोहाली के होटल ट्यूलिप में प्रेस काँफ्रेंस के दौरान इस शार्ट मूवी का पोस्टर रिलीज किया गया।
कट टू कट पिक्चर के अफिशियल यूट्यूब चेनल से 11नवंबर को रिलीज होगी.
कट टू कट पिक्चर के बैनर में प्रोडूयस की गई इस फिल्म के डायरेक्टर एशमीत अरोड़ा ने कहा कि ये फिल्म पंजाब में पानी को लेकर उनकी ओर से देखे गए हालातों पर आधारित है। इसके जरिए ये बात समझाने की कोशिश की गई है कि पानी के बिना आने वाली पीढ़ी का अस्तित्व किसी कीमत पर संभव नहीं है।
10 मिनट की यह फिल्म लोगों पानी की अहमियत का पाठ पढ़ाएगी। इस पर बात करते हुए फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले समीर मदान ने कहा रोल बहुत चैलेंजिंग था। वो फिल्म में एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जो पानी को लेकर बिलकुल लापरवाह है।
इस मूवी की स्टोरी, सक्रीन प्ले और निर्देशन एशमीत अरोड़ा (आर्ट अडिक्टड के ऑनर) और इसके सहनिर्देशक मोहब्बत मीत और सूरज रुहिला हैं।
जानकारी देते हुए बताया गया कि यह फिल्म द हिडन आई स्टूडियो की पोस्ट प्रोडक्शन में बनाई गई है। इसके एडीटर हनी विर्क हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक जसकीरत सिंह ने दिया है। इस मौके पर प्रोडूसर गुरविंदर सिंह,कलरिस्ट इंदर रटौल, फोले कलाकार और मिक्स मास्टर हरलीन कौर व अडिशनल प्रोग्रामर संजय आर्य मौजूद थे।