परमात्मा की चर्चा या गुणगान करने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति नहींकृपा सागर

Spread the love
चण्डीगढ 9 मार्च 2019ः जिसप्रकार प्रातःकाल की स्वच्छ वायु, फूलों की मधुर सुगन्ध व उगते सूर्य की किरणों का लाभ केवल वही उठा पाते हैं जो व्यक्ति बन्द कमरे से बाहर निकल कर मैदानों में जाते हैं ठीक उसीप्रकार इन्सान द्वारा परमात्मा की चर्चा या गुणगान करनेे मात्र से नहीं बल्कि सत्गुरू की शरण में जाकर इसकी जानकारी हासिल करके इसे अच्छी तरह पहचान कर अपने जीवन का अंग बना लेने से ही चैरासी लाख योनियों से छुटकारा प्राप्त किया जा सकती है, ये उद्गार आज यहां सन्त निरंकारी मण्डल देहली से आए रोशन मिनार श्री कृपा सागर जी ने सैक्टर 15 में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में हुए विशाल सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।
श्री सागर ने गीता का हवाला देते हुए कहा कि उसमें भगवान श्रीकृष्ण जी ने कहा है कि जो भी इन्सान परमात्मा को पहचान लेता है उसके संचित कर्म तत्काल समाप्त हो जाते हैं फिर उसे उनका भुगतान नहीं करना पड़ता जिससे उसकी मुक्ति संभव हो जाती है । ऐसे इन्सान को संसार छोड़ते समय किसी प्रकार का दुख नहीं होता क्योंकि वह पहले भी परमात्मा से जुड़ा होता है और बाद में भी उसकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो जाती है । ऐसे समय में वह परमात्मा का शुक्रिया अदा करता है कि आपने मुझे इस धरती पर रहने का जितना भी समय दिया तेरा शुक्रिया है ।
इस अवसर पर यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी और सैक्टर 15 के मुखी श्री एस0एस0 बंगा जी ने सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा श्री कृपा सागर जी को चण्डीगढ़ भेजने पर उनका शुक्रिया अदा किया तथा श्री कृपा सागर जी का भी धन्यवाद किया।