SPOT LIGHT 24
हरियाणा प्रदेश
कुरूक्षेत्र
हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन योजना, मान्यता प्राप्त का सरलीकरण, पत्रकारों की सुविधा के लिए सभी जिलों में मीडिया सेंटर किए स्थापित।
कुरूक्षेत्र 25 अक्तूबर, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पत्रकार हितैषी होने पर उनका आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि आज तक हरियाणा के इतिहास में किसी भी मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए इतनी बड़ी सौगात नहीं दी है जितनी की वर्तमान मुख्यमंत्री ने दी है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति दी वहीं पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करके दीवाली का अनुपम तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री के इस तोहफे से न केवल पत्रकार बल्कि उनके आश्रितों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आश्री ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व महानिदेशक समीर पाल सरो के अथक प्रयासों से पत्रकारों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अनेक सौगातें मिली हैं जिसके लिए भारतीय पत्रकार कल्याण मंच उन्हें एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित भी करेगा।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा केवल पत्रकार हितैषी होने के दावे किये जाते थे परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर बनवाए और पत्रकारों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमास पेंशन लागू की जोकि अपने आप में एक बड़ी सौगात दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आगे भी पत्रकारों के लिए कईं और सौगात देने वाले हैं, सभी पत्रकार भाईयों को चाहिए कि वे निडरता, निष्पक्षता व भाईचारे से अपनी कलम का प्रयोग करें।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार की इस पहले के लिए उनका एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव मेवा सिंह राणा, कोषाध्यक्ष देवीलाल बारना, चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र पाल सिंह वधावन, चंडीगढ़ से हरिभूमि के ब्यूरो चीफ योगेन्द्र शर्मा व कुरूक्षेत्र जिला प्रधान सतनाम सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उनके निवास स्थान पर जाकर उनका आभार प्रकट किया वहीं राजभवन जाकर सरकार की कल्याणकारी योजना के लिए माननीय राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य का भी आभार प्रकट किया। इस प्रतिनिधिमंडल ने इस कार्य के लिए शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी तथा मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी राजीव जैन, अमित आर्य, विधायक सुभाष सुधा के सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया।