साढ़े नौ हजार के करीब ड्रा में सफल उम्मीदवारों की उम्मीदों पर फिर पानी, लोगों के न तो मोदी हुए और न ही कैप्टन
SPOT LIGHT 24
मोहाली
1 फरवरी

एक ओर जहां हाऊस फॉर आल स्कीम या फिर प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ चंडीगढ़ निवासियों को मिलता नजर आ रहा है और चंडीगढ़ में डिमांड सर्वे तक करवाए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना जो कि 7 नवंबर 2०16 को बकायदेतौर पर पुडा नगर निगमों और काउंसिल कार्यालयों की ओर से लोगों से फार्म लेकर ड्रा भी निकाला था और इस ड्रा में लगभग 7 हजार 476 के करीब उ मीदवार ड्रा में सफल हुए थे। जबकि मकानों के लिए आवेदन करने वालों की सं या लाखों में थी। लेकिन इसके बावजूद भी उनको मकान मिलना तो दूर उनके ड्रा तक कैंसिल कर दिए गए। जिसके चलते पंजाब के खास कर उन लोगों के अंदर सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है जो कि इस योजना के तहत ड्रा में मकान के लिए सफल हुए थे और उनका बकायदेतौर पर संबंधित बैंकों की ओर से सर्वे भी हो चुका था और बैंक लोन देने को तैयार हो गए थे। लेकिन योजना सिरे न चढ़ पाए जाने और कैंसिल हो जाने के बाद अब लोग अपने आप को ठगा से महसूस कर रहे हैं। उपरोक्त विचार नवां समाज नई सोच के राष्ट्रीय प्रमु ा किरत सिंह ने अपने साथियों के साथ बैठक करने के बाद पंजाब के हालात को मद्देनजर रखते हुए प्रगट किए।
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी माह में लोक सभा का चुनाव आने वाला है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर देंगी और जनता उनके वहकावे में फिर आ जाएगी। किरत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार की हाऊस फॉर आल स्कीम को खत्म करने के लिए पंजाब में मु यमंत्री शहरी आवास योजना स्कीम लेकर आई। इसमें भी लोगों ने लाखों की सं या में आवेदन किया। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को अभी तक सिर्फ लॉलीपॉप के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि पंजाब के लोग काफी ठगे गए हैं और उनके अंदर दोनों सरकारों के प्रति काफी रोष है और लोग तो अब यह भी कहना शुरू कर दिया है कि लोगों के न तो मोदी हुए और न ही कैप्टन। इसलिए इस बार चुनाव में इसका नतीजा इन दोनों सरकारों को भुगतना होगा। सिंह ने कहा कि सरकारों के खिलाफ रोष जताने वालों में अधिकांश वो लोग व वोटर है जिनको असल में मकान चाहिए और यह उनकी जरूरत थी। लेकिन किसी भी पार्टी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि पंजाब में राज्य करने वाली कांग्रेस सरकार और विपक्ष व केन््रद्र में बैठी भाजपा सरकार। पंजाब में भाजपा और शिअद के भी नेता से लेकर कार्यकर्ता इस पर सभी चुप्पी धार कर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि संस्था जल्द ही इन लोगों को इक_ा करके सरकारों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी और ड्रा में सफल रहे लोगों को उनका हक दिलवा कर रहेगी और जिन लोगों ने पंजाब में मु य मंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन किया है उनको भी अपनी आवाज बुलंद करने में भरपूर समर्थन देगी। किरत सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में लगभग 49०० के करीब आवेदन जमा करवाए जा चुके हैं और वहां योजना पूरी तरह से कार्यारत पर है। किन्तूु पंजाब के लोगों के साथ धोखा हो रहा है। इसलिए इस ओर भाजपा को भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 कस्बों से 2०7.73 एकड़ जमीन में योजना को सफल किया जाना था और यह सभी वो जगह है जो पंजाब की नगर निगमों और नगर काउंसिल के अधीन आती थीं। उपरोक्त योजना के माध्यम से 1० हजार 36० के करीब ईडब्लयूएस और 2545 के करीब एलआईजी के मकान को शामिल किया गया था।