न्यूरो विशेषज्ञों का होगा महासम्मेलन

Spread the love

SPOT LIGHT 24

KANPUR
REPORT -Hari om


कानपुर नगर, आगामी 1 से 3 फरवरी तक होने जा रही न्यूरो कांफ्रेस में देश विदेश से न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलाॅजी के विशेषज्ञ शामिल हो रहे है। यह पहली बार हो रहा है, जबकि कानपुर में नयूरो विशेषज्ञो का ऐसा महासंगम हो रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उददेश्य बैक टू बेसिक है, जहां नयूरो के मूल विषयों पर चर्चा होगी।
इस सम्बन्ध में बताया गया कि इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी की सभी विधाओं पर भी चर्चा होगी और कार्यशाला में उन पर सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही रीढ की हडउी से संबधित, दिमाग में गांठ, मिगी आदि पर भी गहन चर्चा होगी। बताया गया कि इस प्रकार का आयोजन कानपुर शहर, प्रदेश तथा देश के लिए नयी तकनीकों का मार्ग प्रशस्त करेगा जिससे मरीज को बेहतर उपचार दिया जा सकेगा। दि पनेशिया में आयोजित बैठक में सोसाइटी अध्यक्ष डा0 आईएन बाजपेयी, सचिव डा0 विकास शुक्ला, उपाध्यक्ष डा0 एए हाशमी, डा0 शैलेश कमार, डा0 संजीव सूरी, डा0 जयंत वर्मा, डा0 विकास दीक्षित, डा0 आलेाक वर्मा, डा0 मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।