नेक्स्ट टाॅप माॅडल 2019 ऑडीशन की हुई शुरूआत

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, मिस्टर एण्ड मिसेज कानपुर नेक्सट टाॅप माडल 2019 के आॅडीशन का शुभारम्भ दीप इंटरटेमेन्टस द्वारा कालीवुड एकडमी में किया गया, जिसमें कानपुर एवं आस-पास के टैलेन्टेड प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान जहां माॅडलिंग, फैशन व एक्टिगं के जूनून में कुछ कर गुजरने की दीवानगी दिखी वहीं मारवेलस फेस आॅफ इण्डिया व मिस सेंट्रल इण्डिया मिस आशी बग्गा, मदर्स मैन कं0 के डायरेक्टर अंकित अवस्थी, फैशन फोटो ग्रामर सांस्कृति शुक्ला व डायरेक्टर भानु प्रकाश जज के रूप मेंउपस्थित रहे। चेयरमैन दीप गुप्ता ने बताया कि जनवरी में इनके दो आॅडिशन और लिए जायेगे एवं इसका फिनाले फरवरी के पहले सप्ताह में होगा।