SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -इन्तजार हुसैन
आज दिनांक 20-12-018 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की एन एस एस प्रथम इकाई के तत्वाधान में बजरंग नगर मलिन बस्ती में चलाया जा रहें सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेविकाओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डा.सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन एवं नेतृत्व में धूम्रपान, नशा मुक्ति व महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया गया । शिविर के प्रथम चरण में स्वयंसेविकाओ द्वारा टोली लीडर कु.रजनी, कु.श्रस्ठि गुप्ता, पूजा, लवली मौर्य,अंजली, के नेत्रत्व में दीवारों पर नारा लेखन किया ‘ छोड़ो नशे को त्यागो तुम होश में आओ जागो तुम ।
घर-घर जाकर लोगों से बातचीत द्वारा महिलाओं के खिलाफ हो रहें अपराधों शोषण, बाल विवाह अशिक्षा दहेज प्रथा यौन शोषण महिला उत्पीड़न का विरोध करने के प्रति जागरूक किया । कु पूजा एवं लवली द्वारा ‘ शराबी पति ‘ नुक्कड नाटक के माध्यम से बस्ती वालों को धूम्रपान व नशा न करने के लिए प्रेरित किया लोग काफी प्रभावित हुए । द्वितीय बौध्दिक सत्र में शिविर का शुभारंभ मा.श्री पारसनाथ मौर्या उपजिलाधिकारी सदर बदायूं व डा.सोनरूपा विशाल विख्यात कवियत्री के संयुक्त मुख्य आतिथ्य डा.शुभ्रा महेश्वरी के विशिष्ट आतिथ्य व प्राचार्या डा.साधना अग्रवाल की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि डा .सोन रूपा विशाल ने अपने सम्बोधन द्वारा स्वयंसेविकाओ को प्रेरित करते हुए बताया कि नारी शिक्षा में ही महिलासशक्तिकरण का राज छुपा है इक इक कतरा जोड़कर रक्खा खून सारा निचोड़ कर रक्खा खुद पे जब भी किया यकीं मैंने रुख हवाओं का मोड़ कर रक्खा । आज शिक्षा द्वारा ही बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है । लेकिन आज भी गाँव व बस्तीओ मे�