निफ्ड में मनाया गया नव वर्ष उत्सव

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, स्वरूप नगर स्थित आईएनआईएफडी फैशन संस्थान में छात्राओं ने नर्व वर्ष के आगमन पर उत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसका शुभारम्भ रीजनल डायरेक्टर विनय बहल के द्वारा किया गया।
पार्टी के संगीतमय वातावरण में डिजाइनरों ने डीजे एक करतल ध्वनि के माध्यम से नृत्य कला को सर्वोपरि स्थान दिया। इस अवसर पर डिजाइनर ड्रेस एट बेस्ट की थीम पर विभिन्न प्रकार के परिधनो से सुसज्जित होकर 80 विधार्थियों ने भाग लिया। सभी ने नव वर्ष की बधाई दी तथा संस्थान को गुब्बारो, चित्रो आदि से सजाया। अंत में विनय बहल ने सभी डिजाइनरो को शुभकामनाये दी। इस अवसर पर मो0 अकरम सिददीकी, विजय अरोडा, अनुश्री, नितिका शर्मा आदि मौजूद रहे।