SPOT LIGHT 24
उसहैत(बदायूं)
रिपोर्ट -एन के पाठक
नगर पंचायत उसहैत मे स्वच्छता रैली की शुरुआत सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन केसाथ हुई।दोनों नेताओं ने अपनी सरकार की उपलब्धि या गिनाई और जनता से इस अभियान की सफलता के लिए सहयोग की अपील की गई।कस्बे के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के सहयोग से निकली रैली नगर पंचायत परिसर से शुरू हो कर मुख्य बाजार होती हुई पूरे कस्बे में घूमीं।कार्य क्रम मे ईओ अवस्थीजी, चेयरपर्सन सैनरा वैश्य, पूर्व चेयरमैन गौरवकुमार गोल्डी, श्री राम कश्यप, आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन कमलकान्त तिवारी व पूनम भारद्वाज ने किया।
क्षेत्र के गांव शिम्भू नगला मे स्वच्छता अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्र-छात्राओ ने गांव की सभी गलियों में रैली निकाली और प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया।रैली में प्रधानाध्यापक रामचन्द्र आर्य, नाजिम अली, अनुदेशक मनोज कुमार, एवं अमित कुमार आदि शामिल थे।