SPOT LIGHT 24
KANPUR
-Hari om gupta
कानपुर नगर, समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर का 95वां जन्म दिवस, उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव ने किया।
इस दौरान आयोजित गोष्ठी में ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कर्पूरी ठाकुर भारतीय स्वतंत्रा सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे तथा उनकी ईमानदारी व लोकप्रियता के कारण उनहे जन-नायक कहा जाता था।
उन्होने कहा आप बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री व दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे और पहली अवधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वह बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नही हारे। वहीं जिला सचिव धमेन्द्र यादव ने कहा ठाकुरजी राजनीति में इतना लंबा सफर बिताने के बाद जब उनका स्वर्गवास हुआ तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नही था। उ0प्र0 के कददावर नेता मेहवती नंदन बहुगुणा ने अपने संस्मरण में लिखा कि कर्पूरी ठाकुर की आर्थिक तंगी को देखते हुए उन्होने एक मित्र से उनकी मदद करने को कहा और कहा यह उनपर कर्ज रहेगा बाद में पूंछने पर मित्र ने कहा कि कर्पूरीजी ने कभी कुछ नही मांगा। आप सहज जीवनशैली के धनी थे, बेदाग छविक के थे और आजादी से पहले 2 बार और आजादी के बाद 18 बार जेल गए। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र यादव, सौरभ सिंह यादव, दिलीप यादव, शकीला बानो, दीपक बाथम, रिषभ द्विवेदी, जीतू यादव, सत्यम सिंह, हैप्पी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं कानपुर नगर कार्यालय में जिलाध्यक्ष मोइन खान के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव मिंटू, आशू खान, कुलदीप यादव, रतन गुप्ता, प्रदीप कुश्वाहा, अमित सिंह, राकेश यादव, ंचाद, वसीम लल्लू, अरविन्द यादव, शादाब हुसैन आदि मौजूद रहे।