दो दिवसीय हडताल कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Kanpur

report -hari om


कानपुर नगर, केंद्रीय कर्मचारी परिसंघ के आवाहन पर भारत सरकार के खिलाफ दो दिवसीय हडताल के अंतर्गत शहर में सरकारी प्रतिष्ठानो तथा बैंको के कर्मचारियों द्वारा हडताल की गयी और न्यू पेंशन स्कीम वापस लेने तथापुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गयी। इसी के तहत बडा चैराहा स्थित मुख्यडाक घर के कर्मचारियों ने काम बंद करके डाकघर के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया और कहा साथियों यही समय है जब केंद्रीय कर्मचापरी अपनी वास्तविक और वैध मांगों के प्रति सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में एक जुट हो जाये। कहा गया हमारी एकता ही हमारी मांगों के निराकरण की कंुजी होगी। इस अवसर पर सुभाष बाबू मिश्रा, शिव कुमार यादव, कवीन्द्र नाथ मिश्रा ,रमेश मिश्रा, शैलेन्द्र दक्षित, सतीश सिंह गौर, प्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार साहू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में बडा चैराहा स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा में बैंक स्टाफ एसो0 के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया गया और कर्मचारी व अधिकारी संगठनों के सदस्यों द्वारा जोरदार नारेबाजी की गयी। कहा गया यह हडताल सरकार की रम विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ की गयी है। सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश कर उनको पूंजीपतियों को सौंपने की साजिश की जा रही है। ऋण माफी योजना भी धोखा है, जिससे किसानो का कोई भला नही हुआ है। स्टेट बैंक आफ इण्डिया में उसकी पांच एसोसियेट बैंको का पहले ही विलय किया जा चुका है जिसके कारण जनता एवं कर्मचारियों दोनो को ही संकट का सामना करना पडा है। कर्मचारियों द्वारा पंेशन योजना, पारिवारिक पेंशन योजना में सुधार, पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने एवं न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की मांग की जा रही है। इस अवसर पर पीएन सिंह, अरूण कुमार बाजपेई, एचएन अग्रवाल, धर्मराज पाण्डेय, केएस त्रिपाठी, महेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, पूरन लाल, अजय कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।