देवी मन्दिर प्रांगण में विश्वहिन्दु महासंघ ने विशाल शिव शोभा यात्रा की ब हिन्दू जनजागरण बैठक सम्पन्न की

Spread the love

 

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,

उन्नाव । हसनगंज तहसील के मौलाबाकीपुर के पछगरिया देवी मन्दिर के प्रांगण में विश्वहिन्दु महासंघ व विशाल शिव शोभा यात्रा की हिन्दू जनजागरण बैठक सम्पन्न हुई बैठक में बोलते हुए विश्वहिन्दु महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व विशाल शिव शोभायात्रा के कर्णधार राजकुमार निगम ने कहा कि हमारे राष्ट्र जीवन का आधार है। अपनी राष्ट्रभूमि इसकी अखण्डता और समग्रता की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य व धर्म है
हमे ईसाई व इस्लामिक मिशनरीयों की कुटिलता धूर्तता-बर्बरता को समझना होगा।
जो हमारे राष्ट्र जीवन को करने पर तुली हैं हमे समूचे राष्ट्र जीवन को जागृत कर कर्तव्य निष्ठ, अनुशासित और स्वलम्बी बनना होगा।

निगम के कहा कि आज हिन्दू समाज को देशहित में आपकी शक्ति, प्रतिभा, अनुभव के आधार पर संगठन शक्ति के माध्यम से देशभक्त, जनशक्ति व संख्याबल को बढ़ना होगा।

विश्वहिन्दु महासंघ के प्रदेश मंत्री चन्द्र प्रकाश गुप्त ने कहा कि हिन्दू हिन्दू एक रहे भेद भाव को नहीं सके। सामाजिक समरसता हिन्दुत्व का प्राण है हिन्दुत्व को शक्तिशाली बनाने के लिए हिन्दू समाज को बलशाली बनाना होगा ।

जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि हम सभी को स्वराज्य एवं रामराज्य की प्राप्ति तभी सम्भव है जब हम सभी ओज और शक्ति की सहायता से राष्ट्र व राम विरोधी राक्षसी प्रवत्तियों का दमन करे ।

बैठक को संबोधित करते जूना अखड़ा के महन्त दुर्वासा नंद सरस्वती ने कहा कि कुम्भ महापर्व पर संन्तो के अवाहन पर योगी आदित्य नाथ ही अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण करायेंगे ।

बैठक का शुभारंभ जिला प्रभारी विश्वहिन्दु महासंघ वेदप्रकाश श्रीवास्तव में राम गीत के साथ किया बैठक की अध्यक्षता रमनरेश सिंह ने की
बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, शिव रतन सिंह, सत्य प्रकाश नंदकिशोर, श्री कृष्ण सिंह, देशराज सिंह, रवीन्द्र सिंह दिनेश कुमार, अभयप्रताप, शिवशंकर, रामपाल, मोहित, अजय शुक्ला, ॠषि सिंह, लवकुश, शिवदीप सिंह, समर सिंह आदि लोग मौजूद रहे