SPOT LIGHT 24
उऩ्नाव
रिपोर्ट, बीघापुर संवाददाता पूनम सोनी ,
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजाई खेड़ा निवासी पंकज पुत्र श्री राम रैदास अपने मित्र अर्पित पुत्र मुन्ना के साथ शुक्रवार कि दोपहर गांव में हो रहे होली के फाग के लिए समोसा लेने आया था ।
उसकी मोटरसाइकिल पेट्रोल टंकी के पास सामने से आ रहे युवक से टकरा गई जिससे अर्पित पुत्र मुन्ना व पंकज पुत्र श्री राम रैदास निवासी विजय खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए पंकज के सर में चोट लग जाने की वजह से लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था जिसकी आज रात मौत हो गई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया ।