SPOT LIGHT 24
गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर 63 बर्ष की आयु में कर गए अलविदा । मनोहर पार्रिकर अग्नाशय की बीमारी से पीड़ित थे। उनको कल सुबह 11 बजे मन्त्रिमण्डल श्रद्धांजलि देगा। मुख्यमंत्री अपनी बीमारी के कारण आवास पर रह रहे थे। आज यानी रविवार को 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी. वह लंबे समय समय से अग्नाशय कैंसर यानी पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थे. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यलय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी हालत बेहद नाजुक है. मनोहर पर्रिकर की तबियत खराब होने की वजह से उनका इलाज अमेरिका से लेकर गोवा, मुंबई और दिल्ली के बड़े अस्पतालों में हुआ था. लेकिन रविवार को उन्होंने गोवा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश के नेताओं ने गहरा शोक जताया. इससे पहले बीजेपी की तरफ से बयान आया था कि उनकी हालात में सुधार हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, “मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक, वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.