SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, बाल भवन स्पास्टिक्स सेंटर आशायें द्वारा कार्यक्रम का आयोजन विश्व व्यिांग दिवस के अवसर पर उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम विजय विश्वा सपंत और उनकी पत्नि उपस्थित हुई।
विशिष्ठ अतिथि नम्रता सेठ प्रेसिडेंट इनरव्हील कल्ब के साथ इंडस्ट्रीयल एवं कलब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्पास्टिक्स सेंटर आशाये के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों, किशोर एवं युवा छात्र-छात्राओं ने साल भर में मनाये जाने वाले त्यौहारो की मनोहारी झलकिया प्रस्तुत की जो भारत के विभिन्न राज्यों में अलग अलग रूपो में मनाये जाते है। कार्यक्रम में सेंटर के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाये, फिजियोथेरेपिस्ट तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।