SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -नरेन्द्र सिंह
म्याऊँ : पुलिस पिकेट के बाद भी बदमाश दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बैंक से रुपए निकाल कर घर लौट रहे व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने तमंचों के बल पर 20 हजार रुपए लूट लिए। शोर मचाने पर हवा में नाजायज असलाह लहराते हुए बदमाश भाग गए।
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजोला निवासी राज किशोर पुत्र परमेश्वरी दयाल गुरुवार दोपहर 3 बजे कस्वा म्याऊँ मे स्थित किसान ग्रामीण बैक से 20 हजार रुपए अपने खाते से निकाल कर अपने गांव रिजोला वापस लौट रहा था। तभी गांव रिजोला से कुछ दुर पहले रास्ते मे मोटरसाइकिल पर 2 बदमाशों ने राज किशोर को तमंचों के बल पर लूट लिया । । पीड़ित ने चीखने चिल्लाने की कोशिश की तो फायरिंग की धम्की देते हुए भाग गए। लुटे व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। लेकिन पुलिस ने लूट जैसी आपराधिक घटना को छिपाने के लिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस ने न्याय का आश्वासन देकर पीड़ितों को थाने से टरका दिया। लूटपाट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।