दातागंज -भाजपा की साइकिल रैली में पहुंचने को भाजपा नेता अटल ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उसहैत(बदायूं)

रिपोर्ट -एन के पाठक

भाजपा द्वारा विधानसभा दातागंज के बक्सेना सेक्टर के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए पार्टी द्वारा नामित वरिष्ठ नेताअटल भारद्वाज ने पदाधिकारियों मे ऊर्जा का संचार किया और आगामी17नवंबर को बाइक रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।उनके साथ सेक्टर प्रभारी गोपाली सिंह, और महेश पाल आदि प्रमुख थे।