SPOT LIGHT 24
आगरा
रिपोर्टर-कृष्णा त्यागी आगरा।
योगी सरकार में शासन के सख्त आदेश है कि पुलिस जनता के प्रति वफादार रहे, जान मान की रक्षा करें ,और थाने चौकियों में आये पीड़ितों की तुरंत सुनवाई हो, मामले की जांच कराकर तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाए
लेकिन इसके बावजूद पुलिस पीड़ितों की सुनवाई नहीं कर रहीहै योगीराज में भी पीड़ित दर दर की ठोकर खाने को आज भी मजबूर है
एक ऐसा ही मामला ताज नगरी आगरा के थाना निबोरा का है जहां मोटरसाइकिल सवार से कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े मार पीट कर राइफल लूटी गयी ,उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद भी थाना निबोरा पुलिस घटना को मानने के लिए तैयार नहीं है जबकि सीसीटीवी फुटेज घटना के आरोपियों को साफ दर्शा रही है कि पीड़ित के साथ मारपीट कर राइफल लूटी गई।लूटी हुई रायफल पुलिस ने खेत से बरामद कर ली है लेकिन cctv फुटेज में दिखाई दिए अभियुक्त आज भी खुलेआम घूम रहे है
जिनमें पांच लोगों को पीड़ित ने भी पहचान भी लिया उसके बाद भी थाना पुलिस उन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही।उल्टा पीड़ित व्यक्ति को ही जेल भेजने की धमकी दे रही है
थाना पुलिस इतनी मेहरबान क्यों है
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार बताया गया है कि अभियुक्त पूर्व में हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं और कई थानों से संगीन धाराओ में कई बार जेल जा चुके है उसके बाद भी इन अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है यदि इस तरह के लोग जेल नही गए तो आगे भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देंगे, कोई बड़ी घटना भी हुई तो इसके जिम्मेदार थाना पुलिस ही होगी
Adg अजय आनंद भी संवाददाता कृष्णा त्यागी के सवालों के घेरे में फंसे और वाइट् देने से किया इनकार