थाना उसहैत पुलिस पुलिस को मिली कामयाबी दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -अर्पित भारद्वाज

थाना उसहैत पुलिस द्वारा दो नफर वारंटी अभि0गण 1- बुद्धपाल पुत्र गुलजार सिंह निवासी मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ संबंधित मुकदमा संख्या 5567/18 धारा 323/504/506/406/384 भादवि तथा चन्द्रपाल पुत्र चोखे चाटव निवासी नगरिया दुगानी थाना उसहैत जनपद बदायूँ मुकदमा संख्या 5208/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।