चंडीगढ़, ( SPOT LIGHT 24) सैक्टर-40 नारी एकता संगठन ने अपने स्थापना दिवस एवं तीज महोत्सव का आयोजन सैक्टर-40 स्थित सामुदायिक केंद्र में अत्यंत धूमधाम, उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ किया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री जे. के. बेदी और श्री जी. के. मेहता ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं तथा उनके द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “त्यौहार ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो हमें अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं।”संगठन की अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमती राजेश गणेश ने बताया कि संस्था का पहला उत्सव सदैव तीज एवं शिव-गौरा की आराधना से आरंभ होता है। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने गीत, नृत्य, गिद्धा, भांगड़ा और नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर समां बांध दिया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्था की महासचिव एवं सुप्रसिद्ध कवियित्री श्रीमती विमला गुगलानी ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल ने वर्ष भर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में श्री वीरेंद्र रावत (एरिया काउंसलर श्रीमती गुरबख्श रावत के पति), सैक्टर 40-A मंदिर प्रधान श्री बी. पी. अरोड़ा, कविवर श्री प्रेम विज, शिक्षाविद श्री विनोद शर्मा, आचार्यकुल खादी संघ के चेयरमैन श्री के. के. शारदा, श्री राज विज, श्रीमती प्रज्ञा शारदा, श्रीमती मोनिका गर्ग, श्री अजीत, श्री सुधीर, श्री अजीत हांडा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।किरण सेतिया, गुरदीप कौर, किरण वालिया, हरजिंदर सिद्धू, आरती, रचना, हरमीत, कैलाश, वीना, सतेंद्र, पिंकी, अनुराधा, उषा चावला, मीना, आशू, निर्मल, प्रीति, सीमा, ममता, रेखा, रानी, आशा शर्मा, राखी शर्मा, अरुणा, प्रेम तथा मंजुला की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सरला शर्मा, आरती, सुषमा, नेहा, मीनू और राज का विशेष सहयोग रहा।सभी उपस्थित भाई-बहनों व विशिष्ट अतिथियों, विशेष रूप से श्री प्रवीण मेहता ने आयोजन की सराहना की और भरपूर आनंद लिया।