SPOT LIGHT 24
LOKSABHA ELECTION
LUCKNOW
लोकसभाचुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने पर सोमवार को डीजीपी ओपी सिंहने पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जोन, रेंज व जिलों के अफसरों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशों का अनुपालन कराएं।
डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मी किसी दल अथवा किसी प्रत्याशी से न कोई उपहार लें और न ही प्रचार-प्रसार करें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की पोस्ट डालने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही कहा गया कि वे किसी दल या प्रत्याशी को आवंटित चुनाव चिह्न अपनी वर्दी पर न लगाएं और न ही किसी के उकसावे पर दूसरे को नुकसान पहुंचाएं।