डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँः
11 फरवरी।
       संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिले में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के संबंध में अधिकारियों को रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। शासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न विभागों को इसमें जुटने के लिए निर्देश दिए हैं। संचारी रोगों से बचाव के लिए 28 फरवरी तक चलने वाले अभियान में सभी विभागों के समन्वय से संक्रामक रोगों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। अधिकारी अपने कार्यालयों में 10 दिनों मे साफ सफाई तथा अभिलेखों का रखरखाव का कार्य पूर्ण कर सीडीओ को अवगत कराएं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सब अभियान को लेकर तैयार किए गए माइक्रोप्लान का पूर्ण रूप से क्रियान्वित कराने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर कार्य करें। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार एवं फाइलेरिया से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। स्कूली बच्चों द्वारा एक सप्ताह तक प्रतिदिन गांवों में प्रभात फेरी, रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव के प्रति जानकारियां दी जाएगीं तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागों से जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। माइक्रोप्लान के अनुसार पूरी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। बच्चों को जागरूक किया जाए ताकि स्वच्छता के आयामों का पालन करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा, दिव्यांग, पशुपालन, नगर विकास, व ग्राम विकास समेत दर्जन भर विभागों को संचारी रोग पखवाड़े से जुड़े उनके दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने के निर्देश दिए। प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट आदि छपवाकर बंटवाया जाय तथा जिले के ग्रामीण अंचलो में विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।