SPOT LIGHT 24
लखनऊ, –
रिपोर्ट -वशिष्ठ चौवे
अलीगंज में सेना की वर्दी पहनकर महिला की चूडिय़ां हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता को ठगों ने जेवरात पहनने पर पांच हजार रुपये जुर्माने की धमकी देकर उनकी चूडिय़ां उतरवा लीं। पीडि़ता ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैपुलिस के मुताबिक विकासनगर निवासी लक्ष्मी जौहरी अपनी बहन चंद्रकांता वर्मा से मिलने रिक्शा से सेक्टर जे स्थित उनके घर जा रही थीं। एलडीए स्टेडियम के पास सेना की वर्दी पहनकर खड़े दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने कहा कि आगे पुलिस खड़ी है इसलिए अपने सोने के जेवरात उतारकर रख लो। लक्ष्मी ने कहा कि वह जेवर नहीं उतारेंगी और ऐसे ही चली जाएंगी। इस पर ठगों ने कहा कि सोने के जेवर पहनने पर पुलिस पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा रही है। जुर्माना की बात सुनते ही लक्ष्मी घबरा गईं और दोनों हाथों में पहनी सोने की चार चूडिय़ां उतारकर अपने पर्स में रख लींइस पर बदमाशों ने उन्हें कागज देते हुए कहा कि चूडिय़ां इसमें लपेटकर रखो। लक्ष्मी ने कागज लेकर बैग से तीन चूडिय़ां निकालीं और उसमें रख दीं। इस दौरान कागज ठगों ने अपने हाथ में ही पकड़ा था। उन्होंने चूडिय़ां लपेटकर उन्हें लौटा दीं। घर आकर लक्ष्मी ने कागज खोला तो उसमें पीतल का एक कड़ा देख होश उड़ गए।