टैंट व्यवसायी की गला दबाकर हत्या सड़क किनारे दूसरे दिन पड़ा मिला शव

Spread the love

SPOT LIGHT 24
बदायूं।

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

हजरतपुर क्षेत्र में एक टैंट व्यवसायी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे फेंक कर चले गए। अगले दिन शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हजरतपुर क्षेत्र के गांव बौरा निबासी नीरज(32) पुत्र रामवीर गांव में ही टैंट की दुकान चलाता है। परिजनों ने बताया कि नीरज गुरुवार की सुबह आठ बजे रुकुमपुर में बुकिंग लेने गया था। इसके बाद वह अपने साडू अशर्फी निबासी हिम्मतपुर के घर गया और खाना खाकर शाम करीब छः बजे वह अपने घर को चल दिया। परिजनों का आरोप है इसी बीच गांव के ही राधेश्याम ने अपने साथियों की मदद से गांव को आने बाली सड़क किनारे गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया। उधर, जब देर रात तक नीरज घर बापस नही आया तो परिजनों को चिंता हुई तो उसके फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो फोन ऑफ बताने लगा। शुक्रवार की सुबह परिजन तलाश करने निकले तो रास्ते मे शव पड़ा होने की खबर मिली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। पीड़ित नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।