जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने दिनांक 04 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हरिद्वार।

रिपोर्ट -सन्नी वर्मा

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने दिनांक 04 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। जिला मजिस्ट्रेट ने भीड़ एवं यातायात को नियंत्रित करने तथा देश मंे विगत में हुई विध्वंसक एवं आतंकवादी/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा प्रत्येक दशा में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) हरिद्वार को सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के ओवर आॅल प्रभारी, नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को सम्पूर्ण हरिद्वार नगर के कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रभारी नामित किया। पुलिस बल की तैनाती अलग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा की जाएगी।
महाशिवरात्रि स्नान पर्व के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के कार्यालय कक्ष देवपुरा में कंट्रोल रूम स्थापित स्थापित किया जाएगा, कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 1334-226400 है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त महाशिवरात्रि के पर्व पर धार्मिक स्थलों, शिवभक्त कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की जनपद क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा एवं पर्व को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्पूर्ण जनपद को जोन एवं सेक्टरों में विभाजित करते हुए जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के आदेश दिये हैं।