हरिद्वार
रिपोर्ट -सन्नी वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों के क्रम में शासन द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी की पहली बैठक आज कलेक्ट्रट कार्यालय में ली। बैठक को मासिक आधार पर प्रतिमाह आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आरओ पोल्यूशन, जिला विधिक सेवा से नामित एक सदस्य कमेटी में शामिल हैं।
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान के अनुसार अभी तक पालिकाओं द्वारा किये गये कार्याे की समीक्षा की। जिसमें नगर निगम हरिद्वार द्वारा सभी आदेशों को पालन में लाने की प्रक्रिया गतिमान है। निगम में 1.5 मिट्रिक टन क्षमता का कम्पोस्ट टीªटमेंट प्लांट भी संचालित किया जा रहा है। डंपिंड साइट भी चिन्हित की गयी हेै।
जिलाधिकारी ने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन को शत प्रतिशत कर लिया जाये। जब घरों से कूड़ा उठाया जाये तो यह जानकारी प्रचारित कर दी जाये कि घरों में दिये गये दोनों कूड़ादानों का प्रयोग किया जाये। जैविक और अजैविक कूड़े को प्रत्येक मकान स्वामी अलग ही एकत्र करें। कूड़ा उठा रही कम्प्नी की भी यह जिम्मेदारी है कि मिलाजूला कूड़ा पाये जाने पर जानकारी से लोगों को जागरूक करें।
जो निर्देश एनजीटी द्वारा दिये गये हैं सभी पालिकायें अध्ययन कर क्षेत्र में अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। शिवालिक नगर नगर पालिका ने बताया कि भेल द्वारा अपना डंपिंग ग्राउंड खुले में रानीुपर कोतवाली के पीछे बनाया गया है, जो आदेशों का उलंघन है। डीएम ने ऐसे सभी संस्थानों को तत्काल नोटिस दिये जाने के भी आदेश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय खण्डूरी, डीएफओ श्री आकाश वर्मा, आरओ पोल्यूशन श्री एसपी सिंह, प्रभारी नगर आयुक्त रूड़की श्री रविंद्र सिंह सहित सभी पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस विज्ञप्ति-2
हरिद्वार। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पेंशन) योजना का अहमदाबाद गुजरात से देशभर में एक साथ लोकापर्ण आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। लोकापर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हरिद्वार जनपद में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीपक रावत एवं अपर जिलाधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र ने श्रम विभाग द्वारा योजना में पंजीकृत श्रम योगियों को प्रतीकात्मक रूप से पेंशन कार्ड वितरित किये।
60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली इस पेंशन योजना में असंगठित क्षेत्र कर्मकारों जो गृह आधारित, फेरी लगाने वाले, मिड डे मील कर्मकार, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्टों पर काम करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मकार, रिक्शा चालक, भूमिहीन ग्रामीण श्रमिक, चमड़ा कर्मकार, दृश्य-श्रव्य कर्मकार आदि को शामिल किया गया है। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के श्रमिक योजना में पंजीकरण कराने के बाद 03 हजार रूप्ये प्रतिमाह पेंशन के पात्र होेंगे।
न्यूनतम आयु 18 वर्ष से पंजिकरण में 55 रूपये मात्र से बढ़ते हुए क्रम में श्रमिक का अंश बढ़ती आयु के साथ बढ़ते हुए अधिकतम 400 रूप्या जमा होगा। श्रमिक के अंश के बराबर की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा जमा की जायेगी, जो अधिवर्षता आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर व्यक्ति को तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर श्रम मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में श्रम बोर्ड के सदस्य श्री संजय चोपड़ा, उप श्रम आयुक्त श्रीमती मधु चैहान नेगी, सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।
प्रेस विज्ञप्ति-3
हरिद्वार। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में बहादराबाद गांव के ग्रामीणों द्वारा 1.50 लाख रूपये एकत्र कर मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी से मिलकर ग्रामीण अम्बरीष चैहान द्वारा भेंट की गयी।