SPOT LIGHT 24
उसावां(बदायूं)
रिपोर्ट – रिंकू शर्मा
आज जहाँ एक तरफ सरकार गायों को लेकर काफी तरह तरह के काम कर रही है बहीं गायों को लेकर सरकार का दावा था कि 10 जनवरी तक सभी जंगली अथवा कस्बों में घूमने बाली आबारा गायों को पकड कर गउशाला भेजा जाएगा लेकिन ऐसा नही हो सका और इस कड़कड़ाती ठंड में कुछ गाये ऐसे ही भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं मै बताना चाहता हूँ कि ऐसा ही एक माबला उसावां ब्लॉक के ग्राम तरसुरा से है जहां के जंगल में एक गाय दुर्घटना का शिकार हो गयी बताते चलें कि जहां पर किसी किसान ने जंगली जानवरों के लिए अपने खेत के चारों ओर से ब्लेड बाला तार लगा के रखा था जिसमें एक गाय बस कर बुरी तरह से जख्मी हो गई है जो चलने मे भी असमर्थ हैं जो एक स्थान पर हैं पड़ी हुई है जिसके खाने पीने के लिए गांव के कुछ लोगों ने भूसा और पानी का इंतजाम किया है
उसावां बदायूं