जस्सी गिल अपनी आने वाली फिल्म पंगा के प्रचार के लिए सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में पहुंचे

Spread the love

चडीगढ़ 17 जनवरी 2020. जस्सी गिल जो आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ की प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसी के चलते वो पहुंचे चंडीगढ़ क्योंकि यह बिलकुल भी उचित नहीं होता अगर अपनी फिल्म प्रोमोट करने अपने शहर चंडीगढ़ ना आते।
पंगा फिल्म के ट्रेलर ने अभी तक के वीउज़ के रिकार्ड्स को तोड़ दिया है और किसी भी महिला प्रधान फिल्मों के लिए नए रस्ते खोले हैं।
पंगा ट्रेलर को एक अद्भुत प्रतिक्रिया मिली और इसको एक ही दिन में 44 मिलियन से अधिक बार देखा और यह 2019 में सबसे अधिक बार देखा गया ट्रेलर बन गया।
फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जस्सी गिल ने कहा, “ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। अश्विनी मैम और कंगना दोनों ने मुझे काम करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया है और मैं इस ख़ुशी को कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। मैं चाहता हूँ कि इस फिल्म को देख कर उनके जीवन में महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनका सम्मान करने के लिए प्रेरित हो।”
निदेशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा, ‘दर्शकों से मिले दर्शकों से मिल रहा बहुत ही दिल को खुश करने वाला है। यह मुझे भी विश्वास दिलाता है कि जो कहानियाँ दिल से कही जाती हैं, वे यकीनन उन दर्शकों के साथ जुड़ती है जो उन्हें स्वीकार करने को तैयार हैं। यह नए और बदलते भारत के बारे में एक अच्छी और सकारात्मक बात है। ”
कंगना रनौत और जस्सी गिल अभिनीत अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ ने इंटरनेट के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिया है और इसे अत्यधिक प्यार और सराहना मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर, आपके सपनों को जीने और उन्हें दूसरा मौका देने की खूबसूरत सोच को एक पेशकश है। यह ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया था और सभी लोगो के दवारा इसे बहुत ही प्यार दिया जा रहा है। पंगा का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया गया है। फिल्म में नीना गुप्ता और ऋचा चड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी