SPOT LIGHT 24
उऩ्नाव
रिपोर्ट -प्रमोद सिंह
उन्नाव।बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुर निवासी विजय कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र देवराज जो अपने माता पिता के इकलौते संतान थे।
SSB 42 बटालियन बहराइच में तैनात थे जिनकी बटालियन जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने गई थी । जिनके अवंतीपुरा पोस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलवामा जम्मू कश्मीर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
आतंकवादियों से अकेले लोहा लेते हुए अपने पोस्ट के सभी अधिकारी कर्मचारी की सुरक्षा करने में शहीद हो गए ।