जम्मू कश्मीर में गोरीपुरा हमले में सी.आर.पी.एफ के जवानों को श्रद्धांजलि

Spread the love

SPOT LIGHT 24

हरिद्वार

रिपोर्ट -सन्नी वर्मा

जम्मू कश्मीर के गोरीपुरा में सबसे बड़े आतंकी हमला हुआ । यह हमला सी.आर.पी.एफ. के काफीले की गाडियों में आतंकवादियों द्वारा 350 किलोग्राम आई.इ.डी. से भरी एक कार द्वारा टक्कर मारी गई, जिसके कारण हुए विस्फोट से सी.आर.पी.एफ. के 44 जवान शहीद हो गये ।

आतंकवादियों की कायराना हरकत के विरोध में संस्था द्वारा एक शान्ति यात्रा का आह्वान भूमा पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज द्वारा किया गया था । पीठाधीश्वर महाराजश्री ने जनता से अपील की, कि वें इस संकट की घड़ी में सैनिकों के साथ खड़े होकर सेनिकों का मनोबल बढ़ायें तथा आतंकवाद के समर्थक देश को अपनी शक्ति का एहसास कराये ।

इस संकटकाल एवं शोक के अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज की प्रेरणा से तथा उत्तराखण्ड सरकार के केबिनेट मन्त्री, श्री मदन कौशिक जी की पावन अध्यक्षता में श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 16.02.2018 को हरकी पौड़ी के सामने मालवीय द्वीप पर एक सभा हुई, जिसमें संस्थान के छात्रों द्वारा दीपदान, देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गये।

संस्था द्वारा आज दिनांक 16.2.2019 को प्रातः 10ः00 बजे एक ‘शान्ति यात्रा’ निकाली गयी जोकि श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार के मुख्यद्वार से प्रारम्भ होकर, पुल जटवाडा, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम, श्री चन्द्राचार्य चौक, देवपुरा चौक, ललतारो पुल होते हुए हरकी पौड़ी, हरिद्वार पहुची । हरकी पौड़ी चौक से सभी छात्र पैदल मालवीय द्वीप पर सभा के रुप में एकत्रित हुए । इस सभा में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज भी सम्मिलित हुए, जहाँ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि के पश्चात् दीपदान से गंगा जी में अंजली भी दी गयी ।

मा0 केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक जी ने आह्वान किया है कि देश की सम्प्रभुता एवं एकता के लिए राष्ट्र का सैनिकों के साथ सहयोग अति आवश्यक है और जनता से अपील है कि शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए राजकोश में अधिक से अधिक धन जमा करायें।