छात्र की मौत पर नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

मृतक छात्रा के परिजनो को स्कूल प्रबन्धन द्वारा मिल रही धमकी, मुकदमा वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

 

कानपुर नगर, थाना नौबस्ता खेत्र के केशव नगर में दो दिन पूर्व हुई छात्र की मौत पर लोगों का गुस्सा बढता जा रहा है। छाक की मौत के मामले में मदर टेरेसा स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की तथा पुतला फूंका। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
नौबस्ता के केशव नगर इलाकें में बने मदर टेरेसा हायर सेकेंड्री सकूल में बच्चे की मौत का मामला बढता जा रहा है। वहीं लोगों का भी गुस्सा बढता जा रहा है। दूसरी तरफ सकूल प्रशासन अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नही मृतक बच्चें के परिवार को भी स्कूल प्रशासन द्वारा धमकी मिल रही है। बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन पीडित परिवार को धमकाते हुए लगातार मुकदमा वापस लनेे का दबाव बना रहा है। बताते चले कि इस स्कूल में केशव नगर में ही रहने वाले नगर निगम कर्मी का 10 वर्षीय बेटा अंशुमित गुप्ता कक्षा 5 का छात्र था। अचानक स्कूल में वह बेहोश हो गया था। बताया गया कि अपनी कर्मियों केा छिपाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों को कई घंटे तक इस बात की कोई जानकारी नही दी गयी। देरी से इलाज मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी। वहीं स्कूल प्रशासन पीडित परिवार के पास तक जा पहुंचो और धमकी भरे शब्द का प्रयोग किया। परिजनों ने बताया कि उनपर मुकमदा वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। इस बात को लेकर आक्रोशित लोगोें ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझाकर शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।