चुनाव को लेकर बुलाई सम्भ्रांत लोगों की बैठक

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर।। आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए थाना प्रभारी ने बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य, मौजूद रहे। इस मौके पर इंसेक्टर के जी शर्मा लोगो से अपील करते हुए शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही। बोले खुराफाती किसी कीमत पर बख्से नही जाएगे। इस मौके पर आए लोगो से गांव में जातिवार आंकड़े लिए और पोलिंग बूथ की जानकारी ली गई। साथ ही लोगो से समस्यायों के बारे में पूछा गया।