चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईबीएम एवं वीवीपैट से मतदान के लिए प्रशिक्षित करने टीम मतदान केंद्रों पर पहुंची

Spread the love

SPOT LIGHT 24

शाहजहांपुर

रिपोर्ट -पंकज गुप्ता

 

मीरानपुर कटरा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईबीएम एवं वीवीपैट से मतदान के लिए प्रशिक्षित करने टीम मतदान केंद्रों पर पहुंची। नगर के कई मतदान केन्द्रों पर टीम ने ईवीएम मतदान के प्रति मतदाताओं का भ्रम भी दूर किया। मतदाताओं को प्रशिक्षण देने आई टीम ने कई मतदान केन्द्रों पर दो दर्जन से अधिक मतदाताओं का ईवीएम से मतदान कराया। मतदान के बाद वीवीपैट से पर्ची निकलने की प्रक्रिया समझाई। मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की उपयोगिता बताई। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम मशीन से मतदान के प्रति भ्रम दूर किया। ईवीएम और वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया को बार बार ट्रायल करके दिखाया । मतदान के बाद वीवीपैट से 7 सेकेंड के अंदर निकली बैलट पर्ची और उस पर मतदाता की पसंद के प्रत्याशी का नाम और निशान दिखाया जिससे मतदाताओं का भ्रम दूर हो । आगामी चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के प्रयोग की जानकारी मतदाताओं को देते हुए बताया आगामी चुनाव में पहली बार मतदान के बाद वीवीपैट से निकली पर्ची से मतदाता को मालूम होगा वोट किस प्रत्याशी को मिला है।