चरथावल थाना प्रभारी राजीव कुमार के मामला संज्ञान में आते ही किया मुकदमा दर्ज
चरथावल पुलिस की आरोपियो के घर पर तापडतोड़ दबिश पूरा घर फरार घर पर लटका हुआ मिला ताला
आरोपियो की होगी जल्द से जल्द होगी गिरफ्तारी =इंस्पेक्टर राजीव कुमार
चरथावल/मुज़फ्फरनगर
रिपोर्ट -जुगनू शर्मा
चरथावल थाना क्षेत्र के एक ग्राम की नाबालिक लड़की के साथ बलत्कार करने वाले युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
लड़की ने बताया कि गांव में आई बारात में बज रहे डी जे में भाई को बुलाने के लिए गई थी लड़की को वही से बाइक पर उठाकर ले गए थे युवक शोर मचाने पर भी किसी को आवाज नही दी थी सुनाई क्योंकि डी जे की आवाज बहुत ज्यादा थी
दुष्कर्म के बाद फिर बड़गांव में फेंक गए थे लड़की को युवक बड़गांव के लोगो ने लड़की की सूचना परिजनों को फोन पर दी तब परिजन उसे बड़गांव से लाये
युवको ने मामले को दबाने के लिए पंचायत कर लड़की के परिजनों को रुपयों का लोभ देकर मामले को करना चाहा शान्त लेकिन लड़की ने थाने में तहरीर दी जिसपर चरथावल थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए दो लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने लड़की की तहरीर लेकर डॉक्टरी कराते हुए किया मुकदमा दर्ज
चरथावल थाना क्षेत्र के एक ग्राम का मामला