चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव मे आज लोगो मे ज़्यदा उत्साह देखने को नहीं मिला बूथ

Spread the love

चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव मे आज लोगो मे ज़्यदा उत्साह देखने को नहीं मिला बूथ न.178/a सेक्टर 22 मे 2:15 तक लगभग 34% वोट पोल हुए जहाँ सभी पार्टियों के प्रातिशी /समर्थक मे मतदान को लेकर किसी तरह का कोई संदेह व्यक्त नहीं किया गया वहीं आम आदमी पार्टी के कार्येकर्ता रविंदर सयाल आदि ने कहा कि उन्हें उनके समर्थको ने बताया कि वोट डालते समय दो बार बीप कि आवाज़ रही है जो किसी संदिग्ध छेड़छाड़ की आहट दिला रही थी उन्होंने बताया हमनें इस बारे पॉलिंग एजेंट को भी बताया पर उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया