SPOT LIGHT 24
CHANDIGARH
रिपोर्ट -नेहा वर्मा
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के ऍफ़बार में देर रात चली गोली 3 लोग हुए घायल बताया जा रहा है कि जिन की पार्टी चल रही थी वह सांसद के काफी करीबी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार सेक्टर 26 एफ बार में गोली चली जिस से घायल हो गए तीन युवक जिनको जीएमसीएच 32 और एक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया इस पार्टी में चंडीगढ़ के मेयर देवेश मोदगिल कई बीजेपी पार्षद राजनीतिक भी पहुंचे हुए थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गोली चलने के समय यह सभी वहां मौजूद थे या वहाँ से चले गए थे।