गांवों में फॉगिंग एवं एंटी लारवा का कराया जाए छिड़काव : डीएम

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँः 22 फरवरी।

               नमामि गंगा योजना अंतर्गत विशेष 42 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर साफ सफाई तथा कूड़ा डालने के गड्ढे खुदवाए जाएं। प्रत्येक ग्राम स्तर पर सप्ताह में एक बार एंटी लारवा दवा का छिड़काव तथा फागिंग कराई जाए।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि प्रत्येक गांव में प्रतिदिन कूड़ा गड्ढे में ही डाला जाए। ग्राम प्रधान यह देख लें कि कहीं पर भी पॉलीथिन का प्रयोग न हो यदि कहीं होता दिखाई पड़े तो तत्काल उस व्यक्ति के प्रति एफ आई आर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का विकास इन ग्राम पंचायतों में युद्धस्तर पर कराया जाए। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को अवश्य मिले। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एंटी लारवा दवा हेतु स्प्रे मशीन तथा एक फॉगिंग मशीन खरीद लें। सप्ताह में छिड़काव करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां नहीं होंगी। ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करे कि ग्राम पंचायतों में बनी अस्थाई गौशालाओं में रहने वाले पशुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। गौशालाओं में रह रहे पशुओं के लिए 30 रुपए प्रति पशुओं की दर से पैसा दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।