SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
मीरानपुर कटरा। कटरा थाना छेत्र के एक गांव में गेंहू के खेत में जंगली गायों को भगाने गई किशोरी से पड़ोसी गांव के तीन युवकों ने बारी बारी सामूहिक दुराचार किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। किशोरी शाम के समय जंगली गायों से फसल की रखवाली कर रही थी। पीड़िता के मुताबिक पड़ोस में स्थित दो गांव के तीन युवक आए। जबरन पकड़ लिया। पीड़िता के मुताबिक तीनों युवक मुंह दबाकर खेत के अंदर घसीट ले गए और बारी बारी से दुराचार किया। किशोरी का आरोप है एक युवक ने फोन कर चौथे युवक को भी बुला लिया जो खड़ा घटना को देखता रहा। किशोरी का कहना है कुछ लोगों के उधर से गुजरने की आहट हुई इतने में वह जोर जोर से चिल्लाने लगी और आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। घटना के बाद पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को दुराचार बताया। पीड़िता ने मां बाप के साथ थाने आकर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल आनन-फानन गांव पहुंच गए। जांच पड़ताल कर एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।