SPOT LIGHT 24
बदायूं
रिपोर्ट -रिंकू शर्मा
खबर का हुआ असर.
गायों पर राजनीति करने वाले नहीं दे रहे दिखाई,
तीन दिनों से गांव किनारे पड़ी तडप रही गाय,
कल से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही गाय,
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी गौशाला का निर्माण ना होना बनी बजह लेकिन जैसे ही खबर को स्पॉट लाइट 24 न्यूज
चैनल पर दिखाया गया बैसे ही ग्राम प्रधान के फूले हाथ पाँव और उसने तुरंत बाद ही गावों बालों की मदद से ट्रैक्टर से पास की बनी गौ शाला में पहुँचाया जहा डाक्टरों की मौके पर कर गाय का इलाज कर रही है गाय की हालत नाजुक बनी हुई है
उसावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत मसूदपुरा के ग्राम तरसुरा थाना उसहैत से रिंकू शर्मा की ये रिपोर्ट