क्रिसमस रैली को महापौर ने दिखाई झण्डी

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, मोतीझील तुलसी उपवन से विशाल क्रिसमस रैली कानपुर पास्र्टस एसोसिएशन द्वारा निकाली गयी, जिसके नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में मसीह समाज के लोग अपनी कारो व बाइको से हाथो में गुब्बारे व क्रिसमय मुबारकबाद के बैनरो व झण्डो के साथ निकले साथ ही प्रभु ईशू के जन्म की झाकिंया निकाली गयी।
इसके साथ ही रैली में शामिल मसील समाज के लोगों ने क्रिसमस के साथ साथ नये वर्ष की नगर वासियों को शुभकामनाये दी। इस अवसर पर एसो0 के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि क्रिसमस रैली के द्वारा हम मसीह समाज के लोग शहर को एकता भाईचारे व शांतिम का संदेश देते हुए प्रभु यीशु के जन्म की खुशखबरी को नगरवासियों को देते है। रैली में प्रभु यीशु के जन्म के गीतों को गााय गया साथ में सेयटाक्लाज के साथ बच्चे डांस करते रहे तथा सेंण्टाक्लाज रास्ते में बच्चों को उपहार भी बांट रहे थे। कई स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। जितेन्द्र ने कहा प्रभु इशू से वह प्रार्थना करते है कि शहरवासी प्रेम व समृद्धि के पथ पर आगे बढे। वहीं बडी संख्या में महिलायें भी रैली में शामिल रहीं। इस दौरान हैलीना सिंह, कर्नल राॅडनी, रितु सिंह, अजीत एन्सन, सरवन, पादरी शैलेन्द्र इम्मानुअल, नोयल जार्ज, एवी सिंह, चेतन मल, पादरी राजकुमार गौतम, राजू शर्मा, देवकरन, अनिल गिलवर्ट, विजय मोहन, पादरी दीपक वर्मा, जगराम सिंह आदि मौजूद रहे।