क्या यह मुल्क मेरा नही – ओबैसी

Spread the love

SPOT LIGHT 24
03-12-2018
दिल्ली

        एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें इतिहास में जीरो बताया है। ओवैसी ने एक रैली में योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए कहा कि आप तारीख तो जानते नहीं, हिस्ट्री में जीरो हैं। निजाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था। ओवैसी ने कहा कि चीन से जंग हुई तो यही निजाम ने अपना सोना बेच दिया।मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि तेलंगाना में अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को उसी तरह हैदराबाद छोड़कर भागना होगा जिस तरह निजाम भागे थे।योगी आदित्यनाथ के बयान पर बोलते हुए मलकपेट की रैली में ओवैसी ने पूछा कि ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या बीजेपी के खिलाफ बोलने पर मुल्क से भगा देंगे*।