कोचिंग जा रही छात्रा का अपहरणकरने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,

उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा का अपहरणकरने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सोमवार को थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह की 16 वर्षीय पुत्री बीघापुर कोचिंग पढ़ने के लिए आ रही थी कि सरदार पटेल पीजी कॉलेज महाई के पास कार सवार दो युवकों ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी और उसे जबरन कार में लेकर उन्नाव चले गए किंतु छात्रों चंगुल से भागने में सफल रही ।छात्रा के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया की सूचना पर वह, उपनिरीक्षक हरि किशोर मिश्र, सिपाही महेश कुमार व कृष्णपाल ने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के ही रहने वाले आशीष कुमार पुत्र राजकुमार, शिवम कुमार पुत्र संतोष कुमार को जो रावतपुर गांव के पास भागने की फिराक में थे पकड़ लिया। दोनों आरोपी आरोपित युवको जेल भेज दिया गया है।