कैबिनेट मंत्री ने दिखाई पर्यावरण जागरूकता साइकिल यात्रा को झण्डी

Spread the love

SPOT LIGHT 24

कानपुर

रिपोर्ट -हरिओम गुप्ता

        कानपुर नगर, प्रधानमंत्री के स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत अभ्यिान को आगे बढाने के लिए पेट्रोलियम कंजर्वेषन रिसर्च एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में सक्षम साइकिल डे का आयोजन गेल इण्डिया लि0 द्वारा किया गया, जिसका शीषक सक्षम 2019 संरक्षण क्षमता महोत्सव एंव टेगलाइन ईधर संरक्षण की जिम्मेदारी जनगण की भागीदारी रहा।।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए निदेशक एमवी रवि ने बताया सक्षम साइकिल डे का उददेश्य सामाजिक जागरूकता और साइकिल को यातायात के एक प्रभावी साधन के तौर पर लोकप्रिय करना है। जिसके द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का संरक्षण और्र इंधर की खपत कम की जा सके। साइकिल यात्रा में 5 किमी0 की राइड कराई यगी। कार्यक्रम में उ0प्र0 शासन के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी मुख्य अतिथि के सााि विशिष्ट अतिथि महापौर प्रमिला पाण्डे, गेल इण्डिया के एमवी रवि, ब्रिगेडियर नवीन सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभात कुमार माटी, के प्रेमकुमार, आरके श्रीवासतव, एनके परमान, एसके कटियार, सौमन मंडल उपस्थित रहे।