काॅक्लियर इंम्पलाण्ट सर्जरी एवं अनर्तराष्ट्रीय कर्ण दिवस समारोह

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Kanpur
Report -Hari om Gupta

कानपुर नगर, भारत में लगभग 45 हजार बच्चो में एक हजार बच्चे मूक बधिर होते है, जिमसें 50 मूक बधिर बच्चे केवल उ0प्र0 में जन्म लेते है। काॅक्लियर इंम्पलाण्ट सर्जरी भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के तहत निःशुल्क चलायी जा रही है। स्व0 डा0 एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन इस क्षेत्र में काम कर रही है तथा पिछले दो वर्षो में दो सौ से अधिक मूक बधिर बच्चों की काॅक्लियर इंम्पलाण्ट सर्जरी करके इन बच्चों को समान्य बच्चों की श्रेणी में जोडकर प्रदेश में सबसे बेड सेंटर होने का गौरव प्राप्त किया है।
इसके अंतर्गत रविवार को अंर्तराष्ट्रीय कर्ण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, विधायक महेश त्रिवेदी, सलिल विश्नेाई, महापौर प्रमिला पाण्डे, डा0 एकेके सिन्हा, डीआर सरीन, डा0 रोहित मेहरोत्रा, डा0 अंगद सिंह आदि शहर में जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। पटना से आये डा0 एके सिन्हा ने बताया कैसे संस्था अली अवर जंग राष्ट्रीय विक्लांगजन मुम्बई के साथ मिलकर मूक बधिरता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और कहा उम्मदी है कि यह प्रोजेक्ट अपने लक्ष्य मूक बधिर मुक्त उ0प्र0 2030 को प्राप्त कर लेगी। इस दौरान इम्प्लाण्टेड बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा बच्चों को उपहार भी दिये गये। बताया गया कि इन बच्चों को देखकर कोई भी ये नही समझ कता कि जे जनम से गूंगे बहरे थे। आये हुए मुख्य अतिथि से उपहार पाकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न थे और उनके माता पिता को भी बहुत प्रसन्न हुए। प्रो0 डा0 रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षो से मूक बधिर बच्चों के लिए मदद करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। फाउंडेशन का लक्ष्य 2030 तक उ0प्र0 की मूक बधिरता मिटाना है।