कानपुर – रवाना हुआ समाजवादी युवा चेतना रथ

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, गुरूवार को फूलाबाग लोहिया प्रमिता स्थल से साइकिल यात्रा की ही तरह सामाजवादी युवा चेतना रथयात्रा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, विधायक आर्य नगर विधानसभा अमिताभ बाजपेयी, नगर अध्यक्ष मोईन खान आदि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
समाजवादी युवा चेतना रथयात्रा के सम्बन्ध में विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि यह रथयात्रा कानपुर से शुरू हुई है जो चलकर फतेहपुर, बांदा, महोबा, चारखारी, उरई, औरैया, बेला, कन्नौज होते हुए 24 नवम्बर को रसूलाबाद में समाप्त हो जायेगी। यात्रा कुल 509 किलोमीटर की है, जिसमें कार्यकर्ता महाविधालयों में सदस्यता अभियान चलायेगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड नाटक और प्रोजेक्टर के माध्यम से सपा सरकार की जनहितकारी योजनाये जनता को याद दिलाने का काम करेंगे। उन्होने कहा वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब प्रदेश फिर एक बडे परिवर्तन की राह निहार रहा है। नगर अध्यक्ष मोईन खान ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है यह रथ यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा का महौल तैयार करेगी साथ ही शहर में पार्टी द्वारा राफेल सौदे में हुए घोटाले के साथ सीबीआई और आरबीआई के मुददे पर भी धरना-प्रदर्शन करने का काम करेगी। इस अवसर पर मोईन खान, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, अम्बर द्विवेदी, संजय सिंह, रमेश यादव, मिण्टू यादव, जावेद जमील, रिजवानुददीन सिददकी, अरशद खान, वरूण मिश्रा, सिंपल यादव आदि मौजूद।