SPOT LIGHT 24
कानपुर
कानपुर नगर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सजग हुई आरपीएफ द्वारा ट्रेनो में छापेमारी बढा दी गयी है। मेमो के महिला कोच में जबरन सफर कर रहे 16 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही चार अनाधिकृत वेंडरों पर भी गाज गिरी है।
बताते चले कि महिलाओं के साथ किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए आरपीएफ इंस्पेटर राजीव वर्मा के निर्देशानुसार लगातार ट्रेनो में छापेमारी की जा रही है। महिला सुरक्षा को दृष्टिग कराते हुए सेंट्रल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन येकिंग कराई जा रही है। एसआई शिप्रा सिंह, अशरफ अली, अभय, अमर सिंह, अयोध्या पाठक आदि द्वारा छापेमारी के दौरान ट्रेन संख्या 64208 मेमो के महिला कोच में जबरन सफर करते 16 लोगों को पकडा गया। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच आवाज लगकार ग्राहकी करते तीन आटो चालक, चना बचने वाले अनाधिकृत वेंडरो को भी दबोचा गया। सभी 20 लोगों से पूंछतांछ के लिए पोस्ट पर लाया गया, जहां पकडे गये लोगों ने अपना नाम जितेन्द्र, सुरेश, चिंगू, अजय, आसिफ, ब्रजेश, लालचंद, पंकज, रविशकर, विकट, कुसमेस, मदन, सलीम, फैयाज, अश, रामसहारे आदि बताया। सभी का रेलवे एक्ट के तहत चालान किया गया।