SPOT LIGHT 24
रिर्पो्ट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर
कानपुर नगर, खाकी का भय चोरो-अपराधियों में कितना है यह आये दिन शहर में होने वाली घटनाओं से पता चल जाता है। आस-पास पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोरा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जाते है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। एक ऐसे ही वाक्ये में कैलाश बिहार आवास विकास, कल्याणपुर, पनकी रोड चैकी के महज 100 मीटर की दूरी पर चोर चोरी करते रहे और पुलिस सोती रही। वहीं जिस मकान में चोरी हुई उसके मालिक परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां गये हुए थे।
पनकी रोड चैकी कैलाश बिहार, आवास विकास, कल्याणुर के रहने वाले मिथिलेश्वर दत्त शुक्ला एमआजी 2018 में अपने परिवार के साथ रहते है। बताया जाता है कि बीती 9 नवम्बर को वह अपने परिजनों के साथ अपने रिश्तेदार की बीमारी के कारण अपने घर से सुरक्षित रूप से बंद कर लखनऊ चले गये थे। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह उनके बडे भाई तथा मोहलले वालो से उन्हे सूचना मिली कि उनके यहां चोरी हो गयी है वह तत्काल लखनऊ से कानपुर पहुंचे। उन्होने बताया कि मकान के कमरो का लाॅक टूटा हुआ था तथा चोर अलमारी आदि का ताला तोडा है। अमलमारी में रखे सोेने के अभूषणों में अगूठी, गले का हार, चैन, कमरपेटी, चांदी के जेवर व बर्तन कुल लगभग 2 लाख 40 हजार के माल पर हाथ साथ कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छान-बीन शुरू की।