कानपुर की शिखा शुक्ला को पहनाया गया उपविजेता का ताज

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, स्वरूप नगर स्थित यूडीआई आर्ट गैलरी में शिखा शुक्ला जिन्हे अंतराष्ट्रीय सोंदर्य प्रतियागिता सम्प्रसे यूनिवर्स 2018 में यूनिवर्स एलिगंेस के उपविजेता का ताज पहनाया गया उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एम्प्रेस यूनिवर्स का मुख्यालय भारत में है।
बताया यह अंतराष्ट्रीय प्रतितयोगिता एम्प्रेस यूनविर्स चार श्रेणियों में कराया था जिसमें दुनिया भर के लगभग 50 देशो से 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने के लिए नामांकन कराया था। कानपुर शिखा शुक्ला ने सभी लेवल को पार करते हुए फिनाले में अपनी जगह बनाई और अपने देश भारत को रिप्रेंजेट करते हुए एम्प्रेस यूनिसर्व एलिगंेस सैकेंड रनरआप का टाइटल अपने नाम किया। उन्होने बताया कि वह एॅम्प्रेस यूनिवर्स स्टेट विनर भी रह चुकी है। प्रतियोगिता में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, स्पेन, मारीशस, साउथ अफ्रीका आदिदेशों के प्रतिभागी भी मौजूद थे।