कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

1/1/2018
             माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा आज दिनांक 01.01.2019 को जनपद बदायूँ की तहसील-सदर व थाना सिविल लाइन के अन्तर्गत स्थित शेखूपुर के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में समय अपरान्ह् 02ः00 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के तत्वावधान में  विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा की गयी। शिविर का संचालन श्री ओमकारदत्त उपाध्याय, (पी0टी0आई0) द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री आर0पी0 चौधरी, तहसीलदार-सदर, श्री विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बदायूँ, श्रीमती निगार परवीन एवं श्रीमती कृष्णा देवी, नामिका अधिवक्तागण, श्रीमती शर्मिला शर्मा, महिला थानाध्यक्ष, बदायूँ, एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, शेखूपुर के अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बालिकायें आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम श्रीमती शर्मिला शर्मा, महिला थानाध्यक्ष, द्वारा उपस्थित बालिकाओं को यौन-शोषण के प्रति जागरूक रहने, गुड टच एवं बैड टच को पहचानने, और बैड टच का आभास होने पर निःसंकोच अपने संरक्षक एवं माता-पिता को बताने, यौन-शोषण करने वाले के प्रलोभन में न पड़ने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। इसके उपरान्त श्रीमती कृष्णा देवी एवं श्रीमती निगार परवीन, नामिका अधिवक्तागण ने उपस्थित बालिकाओं को अध्ययन पर जोर देने, अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने, स्वस्थ्य रहने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा। इसके उपरान्त श्री आर0पी0 चौधरी, तहसीलदार-सदर द्वारा लिंगभेद की व्याख्या देते हुये बताया कि यह समाज की विडम्बना है कि बेटा-बेटी में फर्क नारी ही करती है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को छोटी-छोटी घटनाओं का न छुपाने, चुप रहकर आंसू न बहाने के प्रति जागरूक किया। श्री विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, बदायूँ ने बालिकाओं को प्रेरित किया कि वे सकारात्मक सोचने की क्षमता बढ़ाये, मेहनत से पढ़े, सुनने, पढ़ने, बोलने एवं लिखने की आदत डालें एवं नकारात्मक सांच को त्यागें।
अन्त में इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी द्वारा ज्ीम क्ंल वि ळपतस ब्ीपसक विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाये विधिक जागरूकता शिविर के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सभी के अधिकारों के अन्तर्गत न्याय दिलाने में मदद करता है और उनके विधिक अधिकारों का संरक्षण करता है। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने बताया कि वे किस प्रकार समाज की गन्दगी से अपना बचाव कर सकती हैं। बालिकायें अपने मन से डर को निकालें। यौन-शोषण के प्रति अपने अधिकारों का प्रयोग करें। जुल्म को न सहें, बेटा-बेटी समान हैं, एक-दूसरे के पूरक हैं। बालिकायें विद्यालय में मन से पढ़े और योग्य बनकर देश में नाम रोशन करें।
इसके उपरान्त इस शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया। दिनांकः जनवरी 01, 2019
(राकेश कुमार तिवारी)
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बदायूँ।