कछला गंगाघाट- महाआरती का भव्य और मनमोहक दृश्य हृदय को शांति देने बाला

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
18 जनवरी।
       काशी की तर्ज पर कछला घाट पर गंगा आरती का भव्य दृश्य धीरे-धीरे लोगों को आकर्षित करने लगा है। शाम को होने वाली आरती का भव्य रूप इतना मनमोहक होता है कि राहगीर भी आरती में शामिल हो जाते हैं। प्रतिदिन शाम पांच बजे से ही तैयारी शुरू हो जाती है। गायन, भजन और बेहद आलौकिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा की आरती पूरे विधि-विधान से की जाती है। गंगा आरती के भव्य आयोजन का हिस्सा बनने दूर दराज से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।
प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह अपनी धर्मपत्नी सहित कछला स्थित गंगा घाट पर पहुँचकर आरती में शामिल हुए। डीएम ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर मन को शांत करना है तो कछला घाट पर एक बहुत सुन्दर आरती की जा रही है। गंगा आरती का यह नज़ारा प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है। एक समय वह था कि शाम के समय गंगा किनारे कोई भी व्यक्ति नज़र नहीं आता था लेकिन अब आरती के आयोजन से गंगा घाट पर शाम के समय आरती की भव्यता लोगों को आकर्षित करती है।
गंगा तट पर आयोजित आरती में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित उनकी धर्मपत्नी, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु और उनके परिवार सम्मिलित हुए।